नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हिंदी में सेवा ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Tiql Par Account Kaise Banaye आपके लिए यह पोस्ट काफी महत्वपूर्ण होने वाली है इस पोस्ट में हम आपको मार्केट ट्रेनिंग वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं.
Tiql Kya Hai
Tiql पर अकाउंट कैसे बनाते हैं उसके बारे में हम जाने उससे पहले यह जान लेना बहुत ही आवश्यक है कि Tiql क्या है तो सबसे पहले हम बात कर लेते हैं की Tiql क्या है.
Tiql मार्केट ट्रेनिंग वेबसाइट है जहां पर हम मार्केट में ट्रेनिंग करके पैसा कमा सकते हैं दोस्तों आपको पता ही होगा कि हमने पिछले पोस्ट में आपको स्पार्क प्रॉफिट के बारे में बताया था जहां पर आप मार्केट ट्रेनिंग करके पैसे कमा सकते हैं.
आपको बिना कोई पैसा लगाए ऑनलाइन पैसा कमाना है तो आपके लिए आपको स्पार्क प्रॉफिट और Tiql एक बेहतरीन साइड है जहां पर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.
दोस्तों पहले स्पार्क प्रॉफिट में आप $30 कमा लेते थे तो वह आपके सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि अब आपको स्पार्क प्रॉफिट ने एक बेहतरीन मौका दिया है ज्यादा पैसा कमाने के लिए
स्पार्क प्रॉफिट में आपके पास $30 है तो आप उस $30 को अपने Tiql अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं और वहां से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.
अब हम आपका ज्यादा समय नहीं लेना चाहते हैं और आपको बताने जा रहे हैं कि आप Tiql पर अकाउंट कैसे बना सकते हैं.
TIQL Par Account Kaise Banaye
Tiql पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो कीजिए
Step 1
सबसे पहले आपको https://tiql.co/ साइट पर जाना है साइट पर जाने के बाद आपको रजिटेशन का बटन दिखाई दे रहा होगा आपको इसी पर क्लिक करना है.
Step 2
अब आपको Tiql अकाउंट में एक ईमेल आईडी डालनी है क्योंकि आप जो Tiql पर अकाउंट बना रहे हैं वह ईमेल आईडी से ही मैनेज होगा.
1. ईमेल आईडी डालें
2. नेक्स्ट की बटन पर क्लिक कीजिए
1. पासवर्ड डालें
2. नेक्स्ट की बटन पर क्लिक करें
Step 3
अब Tiql अकाउंट पर आपको अपनी डिटेल सही से भरनी है.
1. अपना फर्स्ट नाम डालें
2. लास्ट नाम डालें
3. अपनी जन्म तारीख डाले
4. अपना एड्रेस सही से डालें
5. आप किस देश में रहते हैं उस देश का नाम लिखिए
6. अब लास्ट में आपको नेक्स्ट की बटन पर क्लिक करना है.
अब आपका Tiql में अकाउंट बन कर तैयार हो चुका है और आप यहां पर अब मार्केट ट्रेनिंग कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं.
आपको हमारे द्वारा लिखी गई इस पोस्ट में कोई बात समझ में ना आए हो तो आप कमेंट बॉक्स में उसके बारे में पूछ सकते हैं.
धन्यवाद