Categories: General

यूट्यूब की कामयाबी की कहानी

यूट्यूब की कामयाबी की कहानी आप सभी यूट्यूब को तो जानते ही होंगे वह दुनिया की सबसे सफल वेबसाइट ओं में से एक है यूट्यूब गूगल की ही दूसरी वेबसाइट है और आज की तारीख में दुनिया में सबसे पहले नबर पर गूगल है और उसके बाद यूट्यूब का नाम आता है लेकिन क्या आप यूट्यूब की सफलता और इसकी पूरी कहानी के बारे में जानते हैं.

यूट्यूब की कामयाबी की कहानी आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्होंने यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया होगा और आप भी यूट्यूब पर अपने खुद के बनाए हुए वीडियो अपलोड करके पैसा कमाते होंगे लेकिन कभी आपने यह जानने की कोशिश की है कि यूट्यूब की शुरुआत कब हुई थी और इस पर सबसे पहले कौन सा वीडियो अपलोड किया गया था.

शायद मुझे लगता है की आपको यह जानकारी ना हो लेकिन आपको आज में यह सारी जानकारियां देने वाला हूं कि यूट्यूब पर सबसे पहले कौन सा वीडियो अपलोड हुआ और यूट्यूब की शुरुआत कैसे हुई इन सारी बातों पर आज हम विस्तार से बात करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं.

    यूट्यूब की कामयाबी की कहानी

    हम सबसे पहले बात कर लेंगे की यूट्यूब क्या है तो हम आपको बता दें यूट्यूब दुनिया की सबसे बड़ी Video Sharing Platform है यूट्यूब पर हर दिन हजारों की तादात में वीडियो अपलोड होते हैं और करोड़ों की तादात में उस पर व्यूज आते हैं.

    YouTube एक सोशल नेटवर्किंग है और इस पर आप वीडियो अपलोड करके दूसरों को कोई भी जानकारी दे सकते हैं और आज की तारीख में यूट्यूब पर आपको हर जानकारी मिल जाएगी जो आप जानना चाहते हैं.

    यूट्यूब क्या है

    यूट्यूब पर हर जानकारी के कई वीडियो आपको मिल जाएंगे आप चाहें कोई भी जानकारी हो आपको वो यूट्यूब पर मिल जाएगी क्योंकि यूट्यूब पर हमारे जैसे लोग अपना चैनल बनाकर उस पर वीडियो अपलोड करते हैं.

    अपने टैलेंट के हिसाब से वीडियो बनाते हैं मैं सच में कहूं तो यूट्यूब पर जिन लोगों ने भी चैनल बनाए हैं वह सारे के सारे एक तरह से टीचर ही हैं क्योंकि वह अपने स्टूडेंट को सिखा रहे हैं.

    जैसे कि मान लीजिए अभी कोई मोबाइल के बारे में वीडियो है तो जिसने यह वीडियो बनाया है उसके पास वह सारी जानकारी है मोबाइल के बारे में लेकिन जो देखना चाहता है उसके पास तो नहीं है तो उस वीडियो को देखकर वह सीख सकता है.

    ऐसे में हर कोई जो यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया है वह एक तरह से अध्यापक है और वह अपने विद्यार्थियों को सिखा रहा है और अब तो जो सच में टीचर होते हैं जो विद्यार्थियों को सिखाते हैं वह भी यूट्यूब पर अपने वीडियो अपलोड करके सिखाते हैं.

    आप यदि अभी पढ़ाई कर रहे हैं और आपको कोई सवाल समझ में नहीं आ रहा है तो आप उसे यूट्यूब पर सर्च करेंगे तो उसके रिलेटेड आपको वीडियो मिल जाएगा और उस वीडियो को देखकर आप भी सीख सकते हैं.

    यूट्यूब की शुरुआत कब हुई है

    आप की यह जानने की बड़ी इच्छा होगी कि यूट्यूब की शुरुआत कब हुई इसे किसने शुरू किया फिर इस पर कैसे वीडियो अपलोड हुए तो चलिए हम आपको बता देते हैं तो यूट्यूब की शुरुआत वर्ष 2005 में PayPal कंपनी के 3 वर्कर ने मिलकर इसकी शुरुआत की थी जिनके नाम आपको नीचे दिए हुए हैं.

    1. Steve Chen
    2. Chad Hurley
    3. Jawed Karim

    अब आपके मन में यह सवाल जरूर होगा की यूट्यूब का आइडिया कैसे आया तो चले हम आपको बता देते हैं इसके लिए दो मान्यताएं मानी जाती है.

    अगर हम मीडिया की मानें तो यूट्यूब का concept 2005 के शुरुआती दिनों में आया था जब स्टीव चेन के अपार्टमेंट में डिनर पार्टी हुई थी और जावेद करीम उस पार्टी में नहीं थे जबकि वह वीडियो देख कर उस पार्टी का मजा लेना चाहते थे लेकिन उस समय वीडियो शेयर करने में प्रॉब्लम आ रही थी और लंबा वीडियो शेयर नहीं हो पा रहा था.

    स्टीव चेन इसी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए फिर उन्होंने सोचा कि एक वीडियो शेयरिंग वेबसाइट बनाया जाए जहां पर हम आसानी से कितना भी लबा वीडियो को शेयर कर सकते हैं.

    हम अगर दूसरी तरफ जावेद करीम की बात माने तो वर्ष 2004 में यह आईडिया आया था तब हिंद महासागर में आई सुनामी के वीडियो क्लिप को ऑनलाइन देखना चाहते थे लेकिन वे नहीं देख पा रहे थे.

    यूट्यूब पर पहला वीडियो कब अपलोड हुआ

    जावेद करीम का कहना है कि फिर हम तीनो ने मिलकर वीडियो शेयरिंग वेबसाइट को बनाने के बारे में सोचा और हमने 14 फरवरी 2005 को यूट्यूब नाम से डोमेन रजिस्टर करवाया फिर अप्रैल को जावेद करीम ने अपना पहला यूट्यूब वीडियो अपलोड किया.

    जावेद करीब कि हम माने तो यूट्यूब पर सबसे पहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 को अपलोड किया गया था तब यह वीडियो san diego चिड़ियाघर में शूट किया गया था इस वीडियो को दोस्तों आप भी यूट्यूब पर देख सकते हैं जिसकी लिंक हमने आपको नीचे दे दी है.

    Youtube First Video: https://www.youtube.com/watch?v=jNQXAC9IVRw

    इन तीनों ने जब नवंबर 2005 को यह आइडिया इन्वेस्टर को सामने रखा तो यूट्यूब का आईडिया उन्हें काफी पसंद आया और उन्होंने 11.5 मिलीयन की फंडिंग raise कर ली और यूट्यूब का सबसे पहले ऑफिस San Mateo, California में एक जापानी रेस्टोरेंट में था.

    गूगल ने यूट्यूब को 1.65 मिलीयन में खरीदा

    यूट्यूब को अब 1 साल का समय हो चुका था और नवंबर 2006 में आ गए थे तब यूट्यूब की लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी और उस समय में यूट्यूब पर दिन में ही लाखों में व्यूज आ जाते थे फिर यह गूगल को भी पता चला कि यूट्यूब काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और वह आगे चलकर गूगल को नुकसान पहुंचा सकता है.

    फिर गूगल ने यूट्यूब को 13 नवंबर 2006 को 1.65 मिलीयन में खरीदा लिया लेकिन उस समय काफी लोगों का यह मानना था कि गूगल ने यह बड़ी गलती कर दी है और इतने पैसे देकर यूट्यूब को खरीदने से गूगल को काफी नुकसान हो सकता है.

    गूगल ने यूट्यूब को कब ख़रीदा

    2006 के समय में जब गूगल ने यूट्यूब को खरीद लिया था तब हर कोई कह रहा था कि यूट्यूब को गूगल ने खरीद कर अपने पैसे गवा दिए है लेकिन थोड़े ही समय के बाद यूट्यूब की लोकप्रियता और बढ़ने लगी फिर गूगल ने आम जनता के लिए यूट्यूब पर काम करने के लिए उन्हें पैसे देने लगा फिर धीरे-धीरे यूट्यूब की लोकप्रियता और बढ़ गई.

    और फिर विज्ञापन देने वाली कंपनियों को भी यह लगने लगा कि हमें अपने विज्ञापन यूट्यूब पर देने चाहिए इससे उन कंपनियों को भी अच्छा फायदा हो सकता है.

    गूगल ने फिर अपने गूगल ऐडसेंस के जरिए यूट्यूब पर विज्ञापन देना शुरू कर दिया और आम जनता भी उस पर अपना चैनल बनाकर खुद के वीडियो अपलोड करके पैसा कमा सकती थी.

    इससे गूगल को काफी फायदा होने लगा क्योंकि जो यूट्यूब पर विज्ञापन आ रहे हैं उसमें से कुछ प्रतिशत वह अपने पास रख लेता है और बाकी का जिसने उस पर चैनल बनाया है उसे दे देता है.

    आज के समय में यूट्यूब दुनिया की दूसरी सबसे सफल वेबसाइट है जो पहले नंबर पर आती है वह गूगल ही है और दूसरे नंबर पर यूट्यूब का नंबर आता है यूट्यूब गूगल के बाद ही सबसे बड़ा सर्च करने वाली वेबसाइट है और आए दिन लोग यूट्यूब पर सवाल सर्च करते रहते हैं और उन्हें उनके जवाब भी यूट्यूब पर मिल जाते हैं.

    आप भी अपना यूट्यूब पर खुद का चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं यदि आपके पास यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाते हैं उसकी जानकारी नहीं है तो आपको हमारी यह पोस्ट भी जरूर पढ़नी चाहिए

    हमारे पास जो भी यूट्यूब के बारे में जानकारी थी उसके बारे में हमने आपको बताया है यदि कोई जानकारी हमसे यहां पर गलत दी गई हो तो आप उसके बारे में हमें कमेंट में बता सकते हैं उसे हम सुधार लेंगे.

    Recent Posts

    यूट्यूब चैनल को फेसबुक पेज से कैसे लिंक करे

    यूट्यूब चैनल को फेसबुक पेज से कैसे लिंक करे दोस्तों यूट्यूब चैनल पर ज्यादा व्यूज और सब्सक्राइब…

    7 months ago

    F1 To F12 फंक्शन कीयस यूज़ कंप्यूटर कीबोर्ड में कैसे करे

    आपने कंप्यूटर कीबोर्ड में F1 से F12 के बटन जरूर देखे होंगे तो क्या आपको…

    7 months ago

    एंड्राइड मोबाइल को रुट करने के 5 बेस्ट एप्लीकेशन

    एंड्राइड मोबाइल को रुट करने के 5 बेस्ट एप्लीकेशन कौन से है आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप…

    7 months ago

    यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करे

    यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करे यह सवाल आपके मन में है तो फिर आप…

    7 months ago

    यूट्यूब वीडियो पर व्यूज कैसे बढ़ाये

    यूट्यूब वीडियो पर व्यूज कैसे बढ़ाये: यूट्यूब ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है यूट्यूब पर…

    7 months ago

    यूसी न्यूज़ पर अकाउंट कैसे बनाये, यूसी न्यूज़ क्या है

    यूसी न्यूज़ पर अकाउंट कैसे बनाये आप इंटरनेट से पैसा कमाना चाहते हैं तो ऑनलाइन…

    7 months ago