Categories: General

ऑनलाइन वोटिंग पोल कैसे बनाते है ऑनलाइन वोटिंग क्या है

Online Voting Poll Kaise Create Kare आप किसी भी टॉपिक पर ऑनलाइन वोटिंग कराना चाहते हैं तो फिर आपके लिए यह पोस्ट काफी महत्वपूर्ण होने वाली है.

इस पोस्ट का टाइटल पढ़कर आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि हम किसी इलेक्शन वोटिंग के बारे में बात कर रहे हैं तो फिर आप इसमें सही भी है और गलत भी क्योंकि हम इलेक्शन की बात तो करने वाले हैं.

लेकिन भारतीय चुनाव आयोग के द्वारा किए जाने वाले इलेक्शन की बात नहीं करने वाले हैं बल्कि हम बात कर रहे हैं ऑनलाइन किसी भी टॉपिक पर वोटिंग के बारे में तो आपको इस पोस्ट में आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

Online Voting Kya Hai

आप यदि किसी भी दो वस्तुओं के बीच में या फिर आप किसी भी दो व्यक्तियों के बीच में वोटिंग करा कर यह जानना चाहते हैं कि इसमें से बेहतर कौन है तो फिर आप ऑनलाइन वोटिंग करा सकते हैं.

ऑनलाइन वोटिंग कराने के लिए आपको बहुत सारे एंड्रॉयड मोबाइल के एप्लीकेशन मिल जाएंगे और आप इस पोस्ट में हम भी एक एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं.

ऑनलाइन वोटिंग यदि आप किसी भी दो वस्तुओं के बीच में कराते हैं तो फिर आप काफी लोगों की राय उस पर जान सकते हैं.

आप यदि बहुत सारे लोगों की राय जानना चाहते हैं और उनके विचार क्या है तो आप किसी भी टॉपिक पर उनकी राय जानने के लिए ऑनलाइन वोटिंग की मदद से आप जान सकते हैं.

ऑनलाइन वोटिंग की मदद से आप किसी भी तरह का सर्वे करा सकते हैं आप यहां तक कि अपने क्षेत्र में कौन सा उम्मीदवार चुनाव में आपके लिए ठीक है उसका भी आप चयन लोगों की राय जानकर कर सकते हैं.

ऑनलाइन वोटिंग के बहुत सारे फायदे हैं जिसमें से हमें आपको कुछ बातें उसकी बताएं है अब आपका हम ज्यादा समय नहीं लेना चाहते हैं और आपको बताने जा रहे हैं कि आप ऑनलाइन वोटिंग पोल कैसे Create कर सकते हैं.

Online Voting Poll Kaise Create Kare

ऑनलाइन वोटिंग पोल Create करने के लिए आपको नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करना होगा.

Step 1

आपको यहां पर हम बता देना चाहते हैं आपको एक एंड्रॉयड एप्लीकेशन की मदद से बताने वाले हैं कि आप ऑनलाइन वोटिंग कैसे करा सकते हैं तो सबसे पहले आपको उस एप्लीकेशन को डाउनलोडिंग करना है जिसके लिए आपको हमने यहां पर नीचे लिंक दे दी है.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.aavn.zingpoll&hl=en_IN

Step 2

अब आपने ZingPoll एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लिया है तो फिर आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है.

अब आप जैसे ही इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आपको एक आईकॉन प्लस का दिखाई देगा आपको इसी पर क्लिक करना है.

Step 3

अब आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा इसी एप्लीकेशन के अंदर अब इस पेज पर आपको किस टॉपिक पर वोटिंग करनी है उसकी जानकारी आपको डालनी है.

1. आप जिस टॉपिक पर वोटिंग कराना चाहते हैं उसके हिसाब से अपना सवाल इस बॉक्स में आपको टाइप करना है.

2. आपको इस एप्लीकेशन पर ऑप्शन मिलेगा कि आप किस तहरा से वोटिंग करना चाहते हैं यानी कि आप Single Answer पर वोटिंग करना चाहते हैं या फिर Multiple Answers पर वोटिंग करना चाहते हैं आपको जो भी सही लगे उसे सिलेक्ट कर लीजिए

3. दोस्तों यहां पर हमने जो सवाल टाइप किया है तो उसके जो Answers हैं वह Multiple Answers सेट किए हैं यानी कि यहां पर आप देख सकते हैं हमने 4 Answers टाइप किए है.

4. अब दोस्तों इस बॉक्स में आपको अपने ईमेल आईडी को डालना है.

अब आपने सारी जानकारियां सही से भरी है तो फिर आप को सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Step 4

अब आपको ऑनलाइन वोटिंग पोल की सेटिंग करनी है तो आप जैसा कि नीचे तस्वीर में देख सकते हैं बिल्कुल आपको इसी तरह से सेटिंग करनी है.

Optimize Poll Link: यहां पर आप वोटिंग लिंक अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं.

Vote Limit: यहां पर आप कितने लोगों से वोटिंग कराना चाहते हैं उसकी लिमिट सिलेक्ट कर सकते हैं.

Allow Voters To Add New Answers: आप इस ऑप्शंस को ट्रिक मार्क करते हैं तो वोटर अपने हिसाब से खुद का Answers देकर वोट कर सकता है.

Hide Voting Result: आप यदि इस ऑप्शंस पर टिक मार्क करते हैं तो फिर वोटर यह नहीं देख पाएगा कि आपके इस वोटिंग पोल पर कितने वोट पड़े हैं और किस Answers पर वोट ज्यादा पढ़े हैं वह सिर्फ आप ही देख पाएंगे.

Password For Voting: आप अपने ऑनलाइन वोटिंग पोल पर पासवर्ड लगा सकते हैं लेकिन इससे सिर्फ वही लोग फिर वोट कर पाएंगे जिन्हें आपके पासवर्ड पता है.

अब आपका ऑनलाइन वोटिंग पोल बन चुका है आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर के लोगों की राय जान सकते हैं.

आपको हमारे द्वारा लिखी गई इस पोस्ट में कोई बात समझ में ना आई हो तो आप उस बारे में कमेंट कर सकते हैं.

धन्यवाद

Recent Posts

यूट्यूब चैनल को फेसबुक पेज से कैसे लिंक करे

यूट्यूब चैनल को फेसबुक पेज से कैसे लिंक करे दोस्तों यूट्यूब चैनल पर ज्यादा व्यूज और सब्सक्राइब…

2 months ago

F1 To F12 फंक्शन कीयस यूज़ कंप्यूटर कीबोर्ड में कैसे करे

आपने कंप्यूटर कीबोर्ड में F1 से F12 के बटन जरूर देखे होंगे तो क्या आपको…

2 months ago

यूट्यूब की कामयाबी की कहानी

यूट्यूब की कामयाबी की कहानी आप सभी यूट्यूब को तो जानते ही होंगे वह दुनिया…

2 months ago

एंड्राइड मोबाइल को रुट करने के 5 बेस्ट एप्लीकेशन

एंड्राइड मोबाइल को रुट करने के 5 बेस्ट एप्लीकेशन कौन से है आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप…

2 months ago

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करे

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करे यह सवाल आपके मन में है तो फिर आप…

2 months ago

यूट्यूब वीडियो पर व्यूज कैसे बढ़ाये

यूट्यूब वीडियो पर व्यूज कैसे बढ़ाये: यूट्यूब ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है यूट्यूब पर…

2 months ago