Population Of India In 1947, 1947 में भारत की जनसंख्या कितनी थी
दुनिया में आबादी के हिसाब से भारत देश दूसरा सबसे बड़ा देश है आपको हम बता दें कि दुनिया में आबादी के हिसाब से सबसे बड़ा देश चीन है उसके बाद हमारे देश भारत का नंबर आता है
लेकिन दोस्तों आज की पोस्ट का टॉपिक यह नहीं है कि भारत देश दुनिया में आबादी के हिसाब से कितने नंबर पर आता है.
बल्कि आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि भारत देश में 1947 में कितनी जनसंख्या थी दोस्तों आप मे से बहुत सारे लोगों को शायद पता ना हो कि भारत देश जब आजाद हुआ था तब भारत देश में कितने लोग रहते थे
सन 1947 में भारत देश की जनसंख्या एक अनुमान के मुताबिक 33 करोड़ थी लेकिन देश को आजादी के बाद जो आधिकारिक रूप से जो भारत देश की जनगणना की गई थी वह वर्ष 1951 में की गई थी तब भारत की जनसंख्या 36 करोड़ 10 लाख 88 हजार 903 थी.
आपको हम यह भी बता देना चाहते हैं कि ब्रिटिश राज में भारत देश की जनगणना होती थी और हर 10 साल में देश में जनगणना की जाती थी और उसी परंपरा को आज भी हमारे देश में निभाया जाता है और हर 10 साल के बाद भारत देश में जनगणना की जाती है.
वर्तमान में भारत की आबादी की बात की जाए तो बिना किसी जनगणना के इतने बड़े देश की सटीक जनसंख्या का पता लगाना काफी मुश्किल है हालांकि वर्ष 2011 में भारत देश में आखरी बार जनगणना की गई थी लेकिन 2021 में भारत देश में अभी तक आधिकारिक रूप से जनगणना नहीं की गई है.
हालांकि एक अनुमान के अनुसार भारत में वर्ष 2021 में लगभग 139 करोड लोग रहते हैं यह अनुमान दोस्तों पिछले 10 सालों में कितनी जनसंख्या बढ़ी थी इसके आधार पर लगाया गया है हालांकि जैसा कि आपको हमने बताया कि आधिकारिक रूप से 2021 में जनगणना नहीं हुई है.
यूट्यूब चैनल को फेसबुक पेज से कैसे लिंक करे दोस्तों यूट्यूब चैनल पर ज्यादा व्यूज और सब्सक्राइब…
आपने कंप्यूटर कीबोर्ड में F1 से F12 के बटन जरूर देखे होंगे तो क्या आपको…
यूट्यूब की कामयाबी की कहानी आप सभी यूट्यूब को तो जानते ही होंगे वह दुनिया…
एंड्राइड मोबाइल को रुट करने के 5 बेस्ट एप्लीकेशन कौन से है आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप…
यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करे यह सवाल आपके मन में है तो फिर आप…
यूट्यूब वीडियो पर व्यूज कैसे बढ़ाये: यूट्यूब ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है यूट्यूब पर…