Categories: General

Population Of India In 1947, 1947 में भारत की जनसंख्या कितनी थी

Population Of India In 1947, 1947 में भारत की जनसंख्या कितनी थी

Population Of India In 1947Population Of India In 1947

दुनिया में आबादी के हिसाब से भारत देश दूसरा सबसे बड़ा देश है आपको हम बता दें कि दुनिया में आबादी के हिसाब से सबसे बड़ा देश चीन है उसके बाद हमारे देश भारत का नंबर आता है 

लेकिन दोस्तों आज की पोस्ट का टॉपिक यह नहीं है कि भारत देश दुनिया में आबादी के हिसाब से कितने नंबर पर आता है.

बल्कि आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि भारत देश में 1947 में कितनी जनसंख्या थी दोस्तों आप मे से बहुत सारे लोगों को शायद पता ना हो कि भारत देश जब आजाद हुआ था तब भारत देश में कितने लोग रहते थे

Population Of India In 1947

सन 1947 में भारत देश की जनसंख्या एक अनुमान के मुताबिक 33 करोड़ थी लेकिन देश को आजादी के बाद जो आधिकारिक रूप से जो भारत देश की जनगणना की गई थी वह वर्ष 1951 में की गई थी तब भारत की जनसंख्या 36 करोड़ 10 लाख 88 हजार 903 थी.

आपको हम यह भी बता देना चाहते हैं कि ब्रिटिश राज में भारत देश की जनगणना होती थी और हर 10 साल में देश में जनगणना की जाती थी और उसी परंपरा को आज भी हमारे देश में निभाया जाता है और हर 10 साल के बाद भारत देश में जनगणना की जाती है.

2021 में भारत की जनसंख्या कितनी है

वर्तमान में भारत की आबादी की बात की जाए तो बिना किसी जनगणना के इतने बड़े देश की सटीक जनसंख्या का पता लगाना काफी मुश्किल है हालांकि वर्ष 2011 में भारत देश में आखरी बार जनगणना की गई थी लेकिन 2021 में भारत देश में अभी तक आधिकारिक रूप से जनगणना नहीं की गई है.

हालांकि एक अनुमान के अनुसार भारत में वर्ष 2021 में लगभग 139 करोड लोग रहते हैं यह अनुमान दोस्तों पिछले 10 सालों में कितनी जनसंख्या बढ़ी थी इसके आधार पर लगाया गया है हालांकि जैसा कि आपको हमने बताया कि आधिकारिक रूप से 2021 में जनगणना नहीं हुई है.

Recent Posts

यूट्यूब चैनल को फेसबुक पेज से कैसे लिंक करे

यूट्यूब चैनल को फेसबुक पेज से कैसे लिंक करे दोस्तों यूट्यूब चैनल पर ज्यादा व्यूज और सब्सक्राइब…

2 months ago

F1 To F12 फंक्शन कीयस यूज़ कंप्यूटर कीबोर्ड में कैसे करे

आपने कंप्यूटर कीबोर्ड में F1 से F12 के बटन जरूर देखे होंगे तो क्या आपको…

2 months ago

यूट्यूब की कामयाबी की कहानी

यूट्यूब की कामयाबी की कहानी आप सभी यूट्यूब को तो जानते ही होंगे वह दुनिया…

2 months ago

एंड्राइड मोबाइल को रुट करने के 5 बेस्ट एप्लीकेशन

एंड्राइड मोबाइल को रुट करने के 5 बेस्ट एप्लीकेशन कौन से है आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप…

2 months ago

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करे

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करे यह सवाल आपके मन में है तो फिर आप…

2 months ago

यूट्यूब वीडियो पर व्यूज कैसे बढ़ाये

यूट्यूब वीडियो पर व्यूज कैसे बढ़ाये: यूट्यूब ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है यूट्यूब पर…

2 months ago