नर्मदा जिसे रेवा के नाम से भी जाना जाता है नर्मदा भारत देश की पांचवी सबसे प्रमुख नदी है और गोदावरी नदी और कृष्णा नदी के बाद भारत के अंदर बहने वाली तीसरी सबसे लंबी नदी है.
दोस्तों आपके मन में नर्मदा नदी से रिलेटेड कई सवाल होगे लेकिन आपको हम आज इस पोस्ट में नर्मदा नदी से जुड़े हुए मुख्य 5 सवालों के जवाब देने वाले हैं.
आज की पोस्ट के मुख्य पांच सवाल कुछ इस प्रकार हैं
GK Questions And Answers In Hindi
1. नर्मदा नदी कहां से निकलती है
2. नर्मदा नदी की लंबाई कितनी है
3. नर्मदा नदी कितने राज्यों से होकर गुजरती है
4. नर्मदा नदी पर कितने बांध बने हुए हैं
5. नर्मदा नदी की सहायक नदियां कितनी है
सबसे पहले हम बात करेंगे कि नर्मदा नदी कहां से निकलती है और कहां पर जाकर समाहित होती है.
नर्मदा नदी कहां से निकलती है
भारत देश की ज्यादातर लंबी नदियां हिमालय पर्वत से निकलती है लेकिन आपको हम बता दें कि भारत देश की नर्मदा नदी मध्य प्रदेश राज्य के पर्वतश्रेणियों से निकलती है.
दोस्तों आपको हम बताना चाहेंगे कि नर्मदा नदी भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के अनूपपुर जिले में विंध्याचल और सतपुड़ा पर्वतश्रेणियों के पूर्वी संधिस्थल पर स्थित अमरकंटक में नर्मदा कुंड से नर्मदा नदी की उत्पत्ति हुई है.
नर्मदा नदी मध्य प्रदेश के पर्वत श्रेणियों से निकलने के बाद गुजरात होते हुए अरब सागर में जाकर समाहित होती है.
नर्मदा नदी की लंबाई कितनी है
भारत देश में बहने वाली पांचवीं सबसे बड़ी नदी है नर्मदा जैसा कि आपको हमने बताया कि यह नदी भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के पर्वत श्रेणियों से निकलती है और निकलने के बाद गुजरात के खंभात के पास अरब सागर में समाहित होती है.
नर्मदा नदी भारत देश की पांचवी सबसे प्रमुख नदी है जो मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से होकर गुजरात के खंभात में अरब सागर में मिलने तक 1312 किलोमीटर का सफर तय करती है.
भारत देश में नर्मदा नदी 2 राज्यों से होकर गुजरती है इन दो राज्यों के नाम आपकी स्क्रीन पर
1. मध्य प्रदेश
2. गुजरात
नर्मदा नदी पर कितने बांध बने हुए हैं
नर्मदा नदी पर बनने वाले बांधों की संख्या 30 है जिसमें से सरदार सरोवर और महेश्वर दो सबसे बड़े बांध नर्मदा नदी पर बने हुए हैं
नर्मदा नदी की सहायक नदियां कितनी है
नर्मदा नदी भारत के मध्य प्रदेश और गुजरात राज्य में स्थित है और नर्मदा नदी में कुल मिलाकर 19 छोटी नदियां का विलय होता है.
दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट में नर्मदा नदी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी यदि आपको इस पोस्ट के बारे में कुछ भी कहना है तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.
यूट्यूब चैनल को फेसबुक पेज से कैसे लिंक करे दोस्तों यूट्यूब चैनल पर ज्यादा व्यूज और सब्सक्राइब…
आपने कंप्यूटर कीबोर्ड में F1 से F12 के बटन जरूर देखे होंगे तो क्या आपको…
यूट्यूब की कामयाबी की कहानी आप सभी यूट्यूब को तो जानते ही होंगे वह दुनिया…
एंड्राइड मोबाइल को रुट करने के 5 बेस्ट एप्लीकेशन कौन से है आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप…
यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करे यह सवाल आपके मन में है तो फिर आप…
यूट्यूब वीडियो पर व्यूज कैसे बढ़ाये: यूट्यूब ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है यूट्यूब पर…