बीपीओ का फुल फॉर्म क्या है आपको पता है बीपीओ क्या है आपने कभी BPO शब्द को नहीं सुना होगा तो जाहिर सी बात है आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होगी आप जानना चाहते हैं बीपीओ का क्या अर्थ है.
आज की इस पोस्ट में आपको काफी मजेदार जानकारियां मिलने वाली है और आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद BPO शब्द को अच्छे से समझ लेंगे और आपको BPO Full Form In Hindi क्या होता है इसके बारे में भी पता चल जाएगा.
BPO एक शार्ट शब्द है जिसका पूरा नाम होता है जिसके बारे में हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं आपको इस पोस्ट में बी.पी.ओ का पूरा नाम हिंदी में क्या होता है और इंग्लिश में इसका पूरा नाम क्या होता है इसके बारे में बताएंगे.
इस पोस्ट में हम आगे बढ़े और बात करें की बी पी ओ का मतलब क्या होता है इससे पहले हम बात कर लेते हैं कि बीपीओ का फुल फॉर्म क्या होता है ताकि आप इस पोस्ट में अच्छे से BPO का मतलब समझ पाए.
आपको इस पोस्ट में बीपीओ का फुल फॉर्म अच्छे से समझ में आए इसके लिए हम आपके साथ BPO Full Form In Hindi और BPO Full Form In English दोनो डिटेल के साथ बताने वाले हैं.
BPO Full Form In English: Business Process Outsourcing
B – Business
P – Process
O – Outsourcing
BPO Full Form In Hindi: बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग
B – Business (बिजनेस)
P – Process (प्रोसेस)
O – Outsourcing (आउटसोर्सिंग)
बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग का हिन्दी नाम
आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग का हिंदी में पूरा नाम क्या होता है तो चलिए हम आपको इसका पूरा नाम डिटेल के साथ बताने का प्रयास करते हैं.
आप बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग को हिंदी में व्यापार प्रक्रिया बाहरी स्रोत से ली जाने वाली सेवाएँ बोल सकते हैं.
बीपीओ का हिंदी नाम जानने के बाद आपको इतना तो पता चल ही चुका होगा कि इस शब्द का संबंध व्यापार से होता है तो चलिए अब हम बात कर लेते हैं बीपीओ का मतलब क्या है.
बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग का मतलब होता है जब कोई कंपनी अपना पूरा काम खुद नहीं कर पाती है तब वह दूसरी कंपनियों से अपना काम कराती है उसे हम बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग कह सकते हैं.
आप ऐसा समझ सकते हैं कि जब किसी कंपनी के पास इतना ज्यादा काम हो जाता है और वह खुद से अपना पूरा काम नहीं कर सकती है तब वह आउटसोर्सिंग का सहारा लेती है.
हमने आपको आउटसोर्सिंग का अर्थ पहले ही बता दिया है कि इसका अर्थ होता है बाहरी स्त्रोत से ली जाने वाली सेवाएं और इसे हम जब बिजनेस प्रोसेस में बात करते हैं तो आप यह समझ सकते हैं की व्यापार प्रक्रिया बाहरी स्त्रोत से ली जाने वाली सेवाएं को हम शार्ट में BPO कह सकते हैं.
बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग क्या है और कैसे काम करता है
बीपीओ क्या है और यह कैसे काम करता है यह सवाल अब आपके मन में आ रहा है तो आपको अब इस पोस्ट के आगे के हिस्से में हम इसी पर बात करने वाले हैं.
जैसा कि आपको हमने बताया कि BPO का हिंदी में नाम है व्यापार प्रक्रिया बाहरी स्त्रोत तो आप अब समझ सकते हैं की एक ऐसी प्रक्रिया जो व्यापार में होती है और बाहरी स्त्रोत की सेवाओं से उस प्रक्रिया को पूरा किया जाता है.
तो इस प्रक्रिया को हम बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग कह सकते हैं ज्यादातर कंपनियां अपना काम दूसरों से कराती है यानी कि वह आउटसोर्सिंग प्रक्रिया का सहारा लेती है.
इस प्रक्रिया को करने के लिए कंपनियों के बीच में जिम्मेदारियों का करार होता है और तय समय के मुताबिक उस प्रक्रिया को पूरा किया जाता है.
आपको हमने इस पोस्ट में बीपीओ का फुल फॉर्म क्या है इसके बारे में BPO Full Form In Hindi और BPO Full Form In English बताया है अब आपको हम बताने जा रहे हैं बीपीओ के फायदे क्या है.
बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग के नुकसान
आपको पता ही होगा कि किसी वस्तु का फायदा होता है तो उसका नुकसान भी कुछ हद तक हो सकता है और इसी तरह से बीपीओ के कुछ नुकसान भी है जिसके बारे में अब हम बात करने वाले हैं.
दुनिया में बीपीओ कंपनियां अपनी सेवाएं अलग-अलग संगठनों को देती है जिसे प्रोवाइडर लोकेशन के अनुसार अलग-अलग भागों में विभाजित किया गया है जिसे हम कुछ इस प्रकार जानते हैं.
आप सोच रहे होंगे कि इसमें जॉब मिलना काफी मुश्किल काम होगा लेकिन में आपको बता देना चाहता हूं कि आपको बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग में जॉब प्राप्त करना आसान है.
चलिए हम देख लेते हैं कि आप बीपीओ में कैसे नौकरी कर पाएंगे तो सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि बीपीओ में नौकरी के प्रकार कितने हैं.
BPO में मुख्य तौर पर दो कैटेगरी होती हैं
इन दो केटेगरी में दो प्रकार के जॉब बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग में उपलब्ध है.
12वीं कक्षा पास लोगों को इसमें नौकरी मिलना काफी आसान है लेकिन 12वीं कक्षा पास वाले लोगों को इसमें वेतन कम मिलता है वही ग्रेजुएशन लोगों के लिए इसमें वेतन काफी अच्छा मिलता है.
अब आपको पता चल चुका होगा कि इसमें जॉब किन प्रकार के हैं अब आप इसमें जॉब करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इन वेबसाइटों पर अपनी प्रोफाइल अपडेट करनी होगी.
बीपीओ का फुल फॉर्म क्या होता है इस सवाल का जवाब आपको अब मिल चुका होगा इसके साथ ही आपको बीपीओ क्या है इसके बारे में भी जानकारी मिली होगी फिर भी आपको ऐसा लगता है कि इस पोस्ट में कोई जानकारी अधूरी है तो इसके बारे में आप हमें बता सकते हैं.
आज की इस पोस्ट का मुख्य तौर पर टॉपिक था BPO Full Form In Hindi क्या होता है जिसके बारे में हमने आपको इस पोस्ट में डिटेल के साथ बताने का पूरा प्रयास किया है.
अब इस पोस्ट के आखिरी हिस्से में आपसे एक रिक्वेस्ट करना चाहूंगा आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ इसे सोशल मीडिया पर साझा करें.
यूट्यूब चैनल को फेसबुक पेज से कैसे लिंक करे दोस्तों यूट्यूब चैनल पर ज्यादा व्यूज और सब्सक्राइब…
आपने कंप्यूटर कीबोर्ड में F1 से F12 के बटन जरूर देखे होंगे तो क्या आपको…
यूट्यूब की कामयाबी की कहानी आप सभी यूट्यूब को तो जानते ही होंगे वह दुनिया…
एंड्राइड मोबाइल को रुट करने के 5 बेस्ट एप्लीकेशन कौन से है आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप…
यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करे यह सवाल आपके मन में है तो फिर आप…
यूट्यूब वीडियो पर व्यूज कैसे बढ़ाये: यूट्यूब ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है यूट्यूब पर…