रोम का फुल फॉर्म क्या होता है आपने हमारा पिछला पोस्ट पढ़ा होगा तो आपको पता ही होगा कि रैम का फुल फॉर्म क्या होता है आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं ROM Full Form In Hindi क्या होता है.
आपके पास ROM शब्द से रिलेटेड कोई भी जानकारी नहीं है और आप जानना चाहते हैं कि इस शब्द का फुल फॉर्म क्या होता है रोम क्या होता है और रोम किस में काम आता है.
तो फिर आप एक सही पोस्ट पर आए हैं आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं रोम फुल फॉर्म क्या होता है इसके साथ ही ROM से जुड़ी हुई अन्य जानकारियों पर भी हम बात करेंगे
रोम का फुल फॉर्म आपको बेहतर तरीके से समझ में आए इसके लिए हम आपके साथ ROM Full Form In English और ROM Full Form In Hindi दोनो डिटेल के साथ बताने वाले हैं.
ROM Full Form In English: Read Only Memory
R – Read
O – Only
M – Memory
ROM Full Form In Hindi: रीड ओनली मेमोरी
R – Read (रीड)
O – Only (ओनली)
M – Memory (मेमोरी)
रोम का पूरा नाम हिंदी में क्या होता है
जैसा कि आपको हमने बताया कि रोम का फुल फॉर्म होता है रीड ओनली मेमोरी जिसे हम हिंदी में केवल पठनीय स्मृति कह सकते हैं जो इसका हिंदी में पूरा नाम होता है.
रोम कंप्यूटर, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में उपयोग की जाने वाली Non Volatile, Permanent Memory का प्रकार है रोम में स्टोरेज डाटा को केवल धीरे-धीरे संशोधित किया जा सकता है.
ROM कंप्यूटर, लैपटॉप के अलावा कई डिवाइस में मदरबोर्ड सर्किट के बोर्ड के साथ स्थाई रूप से जुड़ा रहता है आपको हम बता दें रोम में डिवाइस के अंदर प्रारंभ और नियंत्रण आदि करने के प्रोग्रामिंग स्टोर रहते हैं.
ROM के अंदर जो भी डाटा मौजूद रहता है उसे केवल रीड किया जा सकता है इस तरह के डाटा में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं कर सकते हैं मुख्य रूप से इसका उपयोग फर्मवेयर या आवेदन प्रोग्रामिंग को इकट्ठा करने के लिए किया जाता है.
एक रोम ऐसे निर्देश संग्रहित करता है जो कंप्यूटर शुरू करने के लिए आवश्यक होते हैं इसे बूटस्ट्रैप के रूप में जाना जाता है आपको हम यह भी बता दें कि रोम चिप्स का इस्तेमाल कंप्यूटर, लैपटॉप के अलावा वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव जैसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं में भी किया जाता है.
चलिए अब हम आपको बताते हैं रोम के प्रकार और उनकी विशेषताओं के बारे में
Masked ROM: रोम हार्डवेयर डिवाइस होते थे जिसमें डेटा या निर्देशों का प्रोग्राम सेट होता था इस तरह की ROM को Masked ROM के रूप में जाना जाता है.
Programmable Read Only Memory: इस तरह की मेमोरी को सिर्फ पढ़ा जा सकता है और इसको केवल एक बार उपयोगकर्ता द्वारा संशोधित किया जा सकता है.
Erasable and Programmable Read Only Memory: मेमोरी को 40 मिनट तक की अवधि के लिए अल्ट्रावायलेट के प्रकाश में उजागर करके Erased जा सकता है आमतौर पर EPROM इरेज़र इस फ़ंक्शन को प्राप्त करता है.
Electrically Erasable and Programmable Read Only Memory: मेमोरी को प्रोग्राम किया जाता है और विद्युत रूप से Erased जाता है. इसे लगभग दस हज़ार बार Erased और दोबारा बनाया जा सकता है.
आप मे से बहुत से लोग यह जानना चाहते होंगे कि ROM के क्या फायदे हो सकते हैं तो चलिए अब इस पर हम बात कर लेते हैं.
2. कंप्यूटर, लैपटॉप में या फिर अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में रैम अपना डाटा खो देता है वही रोम अपना डाटा नहीं खोता है.
3. ROM किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में काफी स्लो काम करता है वही RAM किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में काफी फास्ट कार्य करता है.
रोम का फुल फॉर्म क्या होता है इस सवाल का जवाब आपको मिल चुका होगा इसके साथ ही ROM क्या है इसके बारे में भी आपको जानकारी मिली होगी.
आज की इस पोस्ट का मुख्य तौर पर टॉपिक था ROM Full Form In Hindi क्या होता है जिसके बारे में हमने काफी डिटेल के साथ आपको बताने का पूरा प्रयास किया है.
अब आखिर में मेरी आपसे एक रिक्वेस्ट है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो जरूर इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें
यूट्यूब चैनल को फेसबुक पेज से कैसे लिंक करे दोस्तों यूट्यूब चैनल पर ज्यादा व्यूज और सब्सक्राइब…
आपने कंप्यूटर कीबोर्ड में F1 से F12 के बटन जरूर देखे होंगे तो क्या आपको…
यूट्यूब की कामयाबी की कहानी आप सभी यूट्यूब को तो जानते ही होंगे वह दुनिया…
एंड्राइड मोबाइल को रुट करने के 5 बेस्ट एप्लीकेशन कौन से है आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप…
यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करे यह सवाल आपके मन में है तो फिर आप…
यूट्यूब वीडियो पर व्यूज कैसे बढ़ाये: यूट्यूब ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है यूट्यूब पर…