एलसीडी का फुल फॉर्म क्या होता है आपने एलसीडी शब्द को कई बार सुना होगा लेकिन आपको इस शब्द का फुल फॉर्म पता नहीं है तो आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं LCD Full Form In Hindi क्या होता है.
ज्यादातर लोगों को एलसीडी क्या है इसके बारे में जानकारी होगी लेकिन मेरा यह मानना है कि बहुत से ऐसे भी लोग हैं जिन्हें एलसीडी क्या होता है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती है.
आपके मन में भी एलसीडी से रिलेटेड कुछ सवाल है जैसे की एलसीडी का फुल फॉर्म क्या होता है एलसीडी का उपयोग किसमें किया जाता है और एलसीडी क्या है.
तो इस पोस्ट में हम एलसीडी शब्द से रिलेटेड सारी जानकारियां आपके साथ डिटेल के साथ शेयर करने वाले हैं तो चलिए सबसे पहले हम बात कर लेते हैं एलसीडी फुल फॉर्म क्या है.
एलसीडी का फुल फॉर्म आपको बेहतर तरीके से समझ में आए इसके लिए हम आपके साथ LCD Full Form In English और LCD Full Form In Hindi दोनो डिटेल के साथ बताने वाले हैं.
LCD Full Form In English: Liquid Crystal Display
L – Liquid
C – Crystal
D – Display
LCD Full Form In Hindi: लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले
L – Liquid (लिक्विड)
C – Crystal (क्रिस्टल)
D – Display (डिस्प्ले)
एलसीडी को हिंदी में क्या कहते हैं
आपके मन में यह सवाल है कि एलसीडी का हिंदी में पूरा नाम क्या है तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि एलसीडी शब्द को हिंदी में क्या कहते हैं.
जैसा कि आपको हमने बताया कि एलसीडी का फुल फॉर्म होता है लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले जिसे हम हिंदी में लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले कहते हैं जो इसका हिंदी में भी पूरा नाम होता है.
आप जानना चाहते हैं कि एलसीडी क्या होता है और इसका इस्तेमाल किस में किया जाता है तो चलिए हम सबसे पहले बात कर लेते हैं की एलसीडी क्या होता है.
एलसीडी एक डिस्प्ले है जिसकी शुरुआत काफी पहले ही हो चुकी है एलसीडी कम पावर में भी चल सकती है और इसके डिस्प्ले पर भी कोई इफेक्ट नहीं पड़ता है.
एलसीडी कई तरह की हो सकती है कहने का मतलब यह है कि इसका साइज अलग-अलग हो सकता है आपने देखा ही होगा कि कंप्यूटर में एलसीडी का साइज कम होता है लेकिन टीवी में इसके बड़े बड़े साइज के भी एलसीडी आते हैं.
हालांकि बड़े साइज के एलसीडी भी हम कंप्यूटर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ज्यादातर लोग उसे टीवी के रूप में ही इस्तेमाल करते हैं और कम साइज वाले एलसीडी का इस्तेमाल ज्यादातर कंप्यूटर में किया जाता है.
जब से एलईडी का जमाना आया है तब से एलसीडी का इस्तेमाल टीवी के रूप में काफी मात्रा में कम हो चुका है लेकिन एलसीडी का उपयोग आज भी हम कंप्यूटर में ज्यादातर करते हैं.
हालांकि अब कंप्यूटर सिस्टम में भी एलईडी आ चुकी है लेकिन फिर भी एलसीडी का इस्तेमाल कंप्यूटर सिस्टम में ज्यादा होता है.
इसके अलावा एलसीडी का उपयोग वीडियो गेम के रूप में भी किया जाता है बड़े-बड़े वीडियो गेम पार्लर में एलसीडी का इस्तेमाल बड़ी स्क्रीन के रूप में भी किया जाता है.
एलसीडी का फुल फॉर्म क्या होता है इस सवाल का जवाब आपको मिल चुका होगा इसके साथ ही एलसीडी क्या है इसके बारे में भी आपको इस पोस्ट में जानकारी मिली होगी.
आज की इस पोस्ट का मुख्य तौर पर टॉपिक था LCD Full Form In Hindi क्या होता है जिसके बारे में हमने पूरी डिटेल के साथ आपको बताने का पूरा प्रयास किया है.
अब आखिर में मेरी आपसे एक रिक्वेस्ट है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो जरूर इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें
यूट्यूब चैनल को फेसबुक पेज से कैसे लिंक करे दोस्तों यूट्यूब चैनल पर ज्यादा व्यूज और सब्सक्राइब…
आपने कंप्यूटर कीबोर्ड में F1 से F12 के बटन जरूर देखे होंगे तो क्या आपको…
यूट्यूब की कामयाबी की कहानी आप सभी यूट्यूब को तो जानते ही होंगे वह दुनिया…
एंड्राइड मोबाइल को रुट करने के 5 बेस्ट एप्लीकेशन कौन से है आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप…
यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करे यह सवाल आपके मन में है तो फिर आप…
यूट्यूब वीडियो पर व्यूज कैसे बढ़ाये: यूट्यूब ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है यूट्यूब पर…