पीआई का फुल फॉर्म क्या होता है आपको पता ही होगा कि PI शब्द का इस्तेमाल ज्यादातर पुलिस विभाग में किया जाता है अब आपको नहीं है पता कि इस शब्द का फुल फॉर्म क्या होता है तो आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं PI Full Form In Hindi क्या होता है.
भारतीय पुलिस सेवा विभाग में बहुत से पद होते हैं इन्हीं में से पीआई एक अहम पद पुलिस विभाग में होता है अब आपको नहीं है पता कि PI क्या होता है और एक पीआई ऑफिसर को क्या कार्य करना होता है.
तो फिर यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है आज की इस पोस्ट में हम PI शब्द से रिलेटेड सारी जानकारियां आपके साथ शेयर करने वाले हैं.
आपको पीआई का फुल फॉर्म अच्छे से समझ में आए इसके लिए हम आपके साथ PI Full Form In English और PI Full Form In Hindi दोनों डिटेल के साथ बताने वाले हैं.
PI Full Form In English: Police Inspector
P – Police
I – Inspector
PI Full Form In Hindi: पुलिस इंस्पेक्टर
P – Police (पुलिस)
I – Inspector (इंस्पेक्टर)
पीआई का पूरा नाम हिंदी में क्या होता है
जैसा कि आपको हमने बताया कि PI शब्द का फुल फॉर्म पुलिस विभाग में होता है पुलिस इंस्पेक्टर जिसे हम हिंदी में पुलिस निरीक्षक कह सकते हैं जो इसका हिंदी में पूरा नाम होता है.
इसके आलावा पुलिस इंस्पेक्टर को हिंदी में दरोगा के नाम से भी जाना जाता है.
आपको यह जानने की बड़ी इच्छा होगी कि पुलिस निरीक्षक यानी कि पुलिस इंस्पेक्टर क्या होता है इसका क्या कार्य होता है और हर पुलिस थाने में पुलिस स्पेक्टर की क्या जिम्मेदारी होती है.
पुलिस इंस्पेक्टर एक थाने के प्रभारी और उच्च कमान अधिकारी के रूप में कार्य करता है एक पुलिस इंस्पेक्टर के नीचे कॉन्सबल, हेड कांस्टेबल, एक सब इंस्पेक्टर और एक इंस्पेक्टर कार्य करते हैं.
एक पुलिस इंस्पेक्टर को अपने पुलिस थाने के क्षेत्र में आने वाले विस्तार में कानून व्यवस्था बनाए रखने की मुख्य जिम्मेदारी होती है और अपने क्षेत्र में अपराधों की निष्पक्ष जांच करने का जिम्मा एक पुलिस इंस्पेक्टर पर होता है.
भारतीय पुलिस सेवा विभाग में पुलिस इंस्पेक्टर को पद चिन्ह तीन सितारा प्रतीक है जिसमें कंधे की पत्तियों के बाहरी किनारे पर लाल और नीले रंग की धारीदार रिबिन होती है.
आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि पुलिस विभाग के अलावा भी PI शॉट शब्द का इस्तेमाल काफी जगह किया जाता है और आप जानना चाहते हैं कि उनके भी फुल फॉर्म क्या होते हैं तो चलिए हम आपको बता देते हैं.
पीआई का फुल फॉर्म क्या होता है इस सवाल का जवाब आपको मिल चुका होगा इसके साथ ही PI शब्द से रिलेटेड अन्य फुल फॉर्म के बारे में भी आपको इस पोस्ट में जानकारी मिली होगी.
आज की इस पोस्ट का मुख्य तौर पर टॉपिक था कि PI Full Form In Hindi क्या होता है जिसके बारे में हमने इस पोस्ट में काफी डिटेल के साथ आपको बताया है.
अब आखिर में आपसे एक रिक्वेस्ट करना चाहूंगा आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो जरूर इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें
यूट्यूब चैनल को फेसबुक पेज से कैसे लिंक करे दोस्तों यूट्यूब चैनल पर ज्यादा व्यूज और सब्सक्राइब…
आपने कंप्यूटर कीबोर्ड में F1 से F12 के बटन जरूर देखे होंगे तो क्या आपको…
यूट्यूब की कामयाबी की कहानी आप सभी यूट्यूब को तो जानते ही होंगे वह दुनिया…
एंड्राइड मोबाइल को रुट करने के 5 बेस्ट एप्लीकेशन कौन से है आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप…
यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करे यह सवाल आपके मन में है तो फिर आप…
यूट्यूब वीडियो पर व्यूज कैसे बढ़ाये: यूट्यूब ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है यूट्यूब पर…