Categories: General

IAS Full Form In Hindi, आईएएस का फुल फॉर्म क्या होता है

IAS Full Form In Hindi, आईएएस का फुल फॉर्म क्या होता हैIAS Full Form In Hindi, आईएएस का फुल फॉर्म क्या होता है

आईएएस का फुल फॉर्म क्या होता है आपने IAS शब्द को कई बार सुना होगा लेकिन आपको इस शब्द का फुल फॉर्म नहीं है पता तो फिर कोई बात नहीं क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं IAS Full Form In Hindi क्या होता है.

हमारे देश भारत में अक्सर परीक्षाओं में यह सवाल पूछा ही जाता है कि आईएएस क्या होता है आईएएस का फुल फॉर्म क्या होता है इसके अलावा भी IAS शब्द से रिलेटेड अन्य सवाल भी आपको परीक्षाओं में पूछे जाते हैं.

आप IAS शब्द से रिलेटेड सारे सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो फिर आप एक सही पोस्ट पर आए हैं आज की इस पोस्ट में हम आईएएस फुल फॉर्म इन हिंदी के साथ-साथ IAS शब्द से जुड़ी हुई अन्य रोचक जानकारियां भी आपके साथ शेयर करने वाले हैं.

सबसे पहले हम बात करेंगे आईएएस फुल फॉर्म क्या होती है उसके बाद हम जानेंगे IAS की हमारे समाज में मुख्य भूमिका क्यों है और हर छात्र का यह सपना क्यों होता है कि वह IAS बने.

आईएएस का फुल फॉर्म क्या होता है

आपको आईएएस का फुल फॉर्म बेहतर तरीके से समझ में आए इसके लिए हम आपके साथ IAS Full Form In English और IAS Full Form In Hindi दोनों डिटेल के साथ बताने वाले हैं.

IAS Full Form In English: Indian Administrative Service

I – Indian

A – Administrative

S – Service

IAS Full Form In Hindi: इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस

I – Indian (इंडियन)

A – Administrative (एडमिनिस्ट्रेटिव)

S – Service (सर्विस)

आईएएस का पूरा नाम हिंदी में क्या होता है

जैसा कि आपको हमने बताया कि IAS शब्द का फुल फॉर्म होता है इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस जिसका हिंदी में पूरा नाम होता है भारतीय प्रशासनिक सेवा.

आईएएस क्या होता है

आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आईएएस क्या होता है तो चलिए हम आपका ज्यादा समय नहीं लेते हैं और आपको बता देते हैं कि IAS क्या होता है.

आपकी जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि हमारे देश भारत में आईएएस एक परीक्षा होती है जो भी व्यक्ति इस परीक्षा को पास कर लेता है तो उसके बाद वह आईएएस अधिकारी बन जाता है.

भारत की प्रमुख परीक्षाओं में से सबसे कठिन परीक्षा होती है IAS की जो समाज की सेवा करने के लिए सर्वश्रेष्ठ अखिल भारतीय सेवा है हमारे देश के युवा जीवन में कम से कम एक बार आईएएस अधिकारी बनने की ख्वाहिश जरूर रखते हैं.

आईएएस परीक्षा पास करने के बाद कौन से पद मिल सकते हैं

चलिए हम आपको बता देते हैं कि एक आईएएस ऑफिसर को कौन से पद मिल सकते हैं.

  1. आयुक्त
  2. मुख्य सचिव
  3. जिला कलेक्टर
  4. कैबिनेट सचिव
  5. चुनाव आयुक्त
IAS शब्द से जुड़ी हुई अन्य जानकारियां
  1. हर साल हमारे देश में इस परीक्षा को देने के लिए 6,00,000 से भी ज्यादा छात्र अपना फॉर्म भरते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही लोग सेलेक्ट हो पाते हैं.

2. सामान्य तौर पर इस परीक्षा को डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक भी भाग ले सकते हैं इस परीक्षा में सलेक्शन बहुत ही कठिन और संघर्षमय होता है.

3. इस परीक्षा में भारत के छात्रों के साथ-साथ तिब्बत, नेपाल और भूटान के नागरिक भी हिस्सा ले सकते हैं.

4.हमारे देश में इस परीक्षा को देने के लिए छात्र की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है वही अधिकतम आयु 37 वर्ष है.

आईएएस फुल फॉर्म निष्कर्ष

आईएएस का फुल फॉर्म क्या होता है इस सवाल का जवाब आपको मिल चुका होगा इसके साथ ही आईएएस क्या होता है इसके बारे में भी आज की इस पोस्ट में आपको जानकारी मिली होगी.

आज की इस पोस्ट का मुख्य तौर पर टॉपिक था IAS Full Form In Hindi क्या होता है जिसके बारे में हमने पूरी डिटेल के साथ आपको बताने का पूरा प्रयास किया है.

अब आखिर में आपसे मेरी एक रिक्वेस्ट है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो जरूर इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें

Recent Posts

यूट्यूब चैनल को फेसबुक पेज से कैसे लिंक करे

यूट्यूब चैनल को फेसबुक पेज से कैसे लिंक करे दोस्तों यूट्यूब चैनल पर ज्यादा व्यूज और सब्सक्राइब…

3 weeks ago

F1 To F12 फंक्शन कीयस यूज़ कंप्यूटर कीबोर्ड में कैसे करे

आपने कंप्यूटर कीबोर्ड में F1 से F12 के बटन जरूर देखे होंगे तो क्या आपको…

3 weeks ago

यूट्यूब की कामयाबी की कहानी

यूट्यूब की कामयाबी की कहानी आप सभी यूट्यूब को तो जानते ही होंगे वह दुनिया…

3 weeks ago

एंड्राइड मोबाइल को रुट करने के 5 बेस्ट एप्लीकेशन

एंड्राइड मोबाइल को रुट करने के 5 बेस्ट एप्लीकेशन कौन से है आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप…

3 weeks ago

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करे

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करे यह सवाल आपके मन में है तो फिर आप…

3 weeks ago

यूट्यूब वीडियो पर व्यूज कैसे बढ़ाये

यूट्यूब वीडियो पर व्यूज कैसे बढ़ाये: यूट्यूब ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है यूट्यूब पर…

3 weeks ago