बीएसएफ का फुल फॉर्म क्या होता है आपने बीएसएफ शब्द को कई बार सुना होगा लेकिन आपको नहीं है पता कि इस शब्द का फुल फॉर्म क्या होता है तो आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं BSF Full Form In Hindi क्या होता है.
देश की सुरक्षा के लिए तत्पर हमेशा रहने वाली भारतीय सेना का बीएसएफ प्रमुख रूप से एक हिस्सा है जो देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर तैनात होती है अब आपको नहीं है पता कि बीएसएफ क्या होता है और बीएसएफ का क्या कार्य हैं.
तो फिर यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है आज की इस पोस्ट में हम बीएसएफ शब्द से रिलेटेड सारी जानकारियां आपके साथ शेयर करने वाले हैं.
बीएसएफ का फुल फॉर्म आफको बेहतर तरीके से समझ में आए इसके लिए हम आपके साथ BSF Full Form In English और BSF Full Form In Hindi दोनों डिटेल के साथ बताने वाले हैं.
BSF Full Form In English: Border Security Force
B – Border
S – Security
F – Force
BSF Full Form In Hindi: बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स
B – Border (बॉर्डर)
S – Security (सिक्योरिटी)
F – Force (फाॅर्स)
बीएसएफ का पूरा नाम हिंदी में क्या होता है
जैसा कि आपको हमने बताया कि बीएसएफ का फुल फॉर्म होता है बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स जिसे हम हिंदी में सीमा सुरक्षा बल कह सकते हैं जो इसका हिंदी में पूरा नाम भी होता है.
जैसा कि आपको हमने बताया कि बीएसएफ भारतीय सेना का एक प्रमुख हिस्सा है जो देश की सीमा पर हमेशा तैनात रहकर देश की रक्षा करता है बीएसएफ को हम अर्धसैनिक बल भी कह सकते हैं जो अपनी जान की बाजी लगाकर देश की आम जनता की रक्षा करता है.
देश की जनता निश्चिंत होकर रह सके इसके लिए भारतीय सुरक्षा बल हमेशा भारतीय सीमाओं पर तैनात रहता है बीएसएफ के जवानों की तैनाती 24 घंटे भारतीय सीमा पर रहती है.
यदि देश में कोई मुसीबत आ जाती है जैसे कि भूकंप, तूफान यहां फिर सांप्रदायिक दंगे तो तब बीएसएफ के जवान देश की जनता की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं.
जैसा कि आपको हमने बताया है कि बीएसएफ भारतीय सेना का एक प्रमुख हिस्सा है जिसका गठन 1 दिसंबर 1965 को हुआ है.
जैसा कि हमने आपको बताया कि बीएसएफ के जवान आपातकाल स्थिति में देश के अंदरूनी मामलों में देश की जनता की रक्षा करते हैं और हमेशा चौबीसों घंटे सीमा पर रहकर देश की जनता की रक्षा भी बीएसएफ के जवान करते हैं.
इसके अलावा बीएसएफ जवानों का यह भी कार्य होता है कि बॉर्डर पर अपराध को नियंत्रण में रखें और बॉर्डर पर होने वाली तस्करी या अवैध गतिविधियों को रोकने का भी कार्य बीएसएफ जवानों के कंधे पर होता है.
बीएसएफ का फुल फॉर्म क्या होता है इस सवाल का जवाब आपको मिल चुका होगा इसके साथ ही बीएसएफ क्या होता है इसके बारे में भी आपको इस पोस्ट में जानकारी मिली होगी.
आज की इस पोस्ट का मुख्य तौर पर टॉपिक था BSF Full Form In Hindi क्या होता है जिसके बारे में हमने पूरी डिटेल के साथ आपको बताने का पूरा प्रयास किया है.
अब आखिर में आपसे मेरी एक रिक्वेस्ट है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो जरूर इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें
यूट्यूब चैनल को फेसबुक पेज से कैसे लिंक करे दोस्तों यूट्यूब चैनल पर ज्यादा व्यूज और सब्सक्राइब…
आपने कंप्यूटर कीबोर्ड में F1 से F12 के बटन जरूर देखे होंगे तो क्या आपको…
यूट्यूब की कामयाबी की कहानी आप सभी यूट्यूब को तो जानते ही होंगे वह दुनिया…
एंड्राइड मोबाइल को रुट करने के 5 बेस्ट एप्लीकेशन कौन से है आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप…
यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करे यह सवाल आपके मन में है तो फिर आप…
यूट्यूब वीडियो पर व्यूज कैसे बढ़ाये: यूट्यूब ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है यूट्यूब पर…